उपदेश रत्तिनमालै – सरल व्याख्या – पासुर २१ – २२

।। श्री: श्रीमते शठकोपाय नम: श्रीमते रामानुजाय नम: श्रीमत् वरवरमुनये नमः ।।

उपदेश रत्तिनमालै

<<पासुरम् १९-२०

पासुरम् २१

इक्कीसवां पासुर। आऴ्वारों की संख्या दस है। इनकी संख्या बारह भी मानी जाती है। यदि कोई उन आऴ्वारों को देखें जो केवल भगवान में संलग्न थे, तो उनकी संख्या दस है। हमने उपयुक्त पासुरों में देखा कि मामुनिगळ् स्वामी जी ने कृपापूर्वक उनके अवतार के नक्षत्र और महीनों को दर्शाया है। आण्डाळ् और मधुरकवि आऴ्वार् उनमें से हैं जो आचार्य के प्रति स्नेह में स्थित थे। आण्डाळ् “विट्टुचित्तर् तङ्गळ् देवर्” के रूप में भगवान का आनंद लेती है, अर्थात वह भगवान जो उसके पिताश्री विष्णुचित्त के स्वामी हैं। मधुरकवि आऴ्वार् ने भी कहा, “देवु मट्रु अऱियेन्”, अर्थात, वे नम्माऴ्वार के अलावा अन्य किसी स्वामी को नहीं जानते हैं। अगर इन दोनों को समाविष्ट किया जाए,‌ तो आऴ्वार् की गिनती बारह हो जाती है। इन दोनों के साथ, मामुनिगळ् हमारे गुरुपरंपरा (आचार्यों का पारंपरिक क्रम) के एक सबसे महत्त्वपूर्ण आचार्य को समाविष्ट करते हैं, यतिराजर्, जिन्हें एम्पेरुमानार्/रामानुजाचार्य भी कहा जाता है, जिन्हें माऱन् अडि पणिन्दु उय्न्दवन् की उपाधि दी गई है, जिन्होंने नम्माऴ्वार् के दिव्य चरणों को प्राप्त कर उत्थान पा लिया, और मामुनिगळ् उनका भी इस पासुर में आनंद लेते हैं। रामानुजाचार्य  को नम्माऴ्वार् के दिव्य चरण, “श्री रामानुजम्” ऐसे भी माना जाता है। इन तीनों (आण्डाळ्, मधुरकवि आऴ्वार् और एम्पेरुमानार्) के बीच एक और संबंध है – आण्डाळ् को श्री भूमिदेवी के अवतार के रूप में मनाया जाता है, मधुरकवि आऴ्वार् को पेरिय तिरुवडि (गरुड़) के अवतार के रूप में मनाया जाता है और रामानुजाचार्य  को आदिशेष के अवतार के रूप में मनाया जाता है। मामुनिगळ् कृपापूर्वक उन दिनों को बताते हैं जब ये तीन अवतरित हुए।

आऴ्वार् तिरुमगळार् आण्डाळ् मधुरकवि
आऴ्वार् एतिरासराम् इवर्गळ् – वाऴ्वाग
वन्दु उदित्त मादङ्गळ् नाळ्गळ् तम्मिन् वासियैयुम्
इन्द उलगोर्क्कु उरैप्पोम् याम्

इस संसार में रहने वालों की समृद्धि के लिए अवतरित हुए आण्डाळ् (पेरियाऴ्वार् की पुत्री), मधुरकवि आऴ्वार् और यतियों (संन्यासियों) के स्वामी, श्री रामानुज के अवतरित दिव्य नक्षत्र और महीनों की महानता को हम इस संसार में प्रकट करेंगे।

पासुरम् २२

बाईसवां पासुरम्। मामुनिगळ् यह कहते हुए आनंदित होते हैं कि इस संसार में आण्डाळ् का दिव्य अवतार केवल उनके लिए हुआ था और कृपापूर्वक इसका वर्णन करते हैं।

इन्ऱो तिरुवाडिप् पूरम् ऎमक्काग
अन्ऱो इङ्गु आण्डाळ् अवदरित्ताळ् – कुन्ऱाद
वाऴ्वान वैगुंद वान् बोगम् तन्नै इगऴ्न्दु
आऴ्वार् तिरुमगळार् आय्

क्या आज आडि (आषाढ़) मास का पूरम् (पूर्व फाल्गुन) नक्षत्र है? श्री वैकुंठ के असीमित, आनंदमय भोगों को छोड़कर, उन्होंने मुझे उत्थान करने के लिए, “आण्डाळ् नाच्चियार्”, पेरियाऴ्वार् की दिव्य सुपुत्री के रूप में अवतार लिया। यह उसी प्रकार है जैसे कोई माता कुएँ में गिरी अपनी संतान को बचाने के लिए स्वयं कुएँ में कूद जाती है। श्री वराह भगवान के भूमि देवी से कहे गए शब्द, “सभी जीवात्माएँ (चित्त पदार्थ) मेरी स्तुति गाकर, मेरा स्मरण कर और शुद्ध पुष्पों से मेरी अर्चना कर मुझे आसानी से प्राप्त कर सकते हैं”, इसका पालन करते हुए और इसे दर्शाने हेतु, वह इस धरा पर अवतरित हुई। यह कितना आश्चर्यजनक है! कैसी करुणा है!

अडियेन् दीपिका रामानुज दासी

आधार: https://divyaprabandham.koyil.org/index.php/2020/06/upadhesa-raththina-malai-21-22-simple/

संगृहीत- https://divyaprabandham.koyil.org

प्रमेय (लक्ष्य) – https://koyil.org
प्रमाण (शास्त्र) – http://granthams.koyil.org
प्रमाता (आचार्य) – http://acharyas.koyil.org
श्रीवैष्णव शिक्षा/बालकों का पोर्टल – http://pillai.koyil.org

Leave a Comment